Thursday, May 5, 2011

हस्तरेखा में मांगलिक दोष (Hastrekha mein Manglik Dosh)

हस्तरेखा में मांगलिक दोष (Hastrekha mein Manglik Dosh)

जिस प्रकार कुंडली में यदि मंगल ग्रह प्रथम, चतुर्थ , सप्तम, अष्ठम व बाहरवे भाव में हो तो व्यक्ति मांगलिक होता है उसी प्रकार हस्तरेखा में भी मांगलिक योग बताये गए है !
यदि विवाह रेखा की दूरी हृदय रेखा से बहुत दूर हो या कनिष्का ऊँगली (छोटी ऊँगली) के बिलकुल समीप हो तो व्यक्ति मांगलिक होता है !
यदि विवाह रेखा से कोई शाखा निकल कर नीचे की ओर जाय तो व्यक्ति मांगलिक होता है !
यदि निम्न मंगल से कोई रेखा निकल कर बुध पर्वत तक जाय या विवाह रेखा को काट दे तो व्यक्ति मांगलिक होता है !
मांगलिक योग होने पर विवाह देर से होता है या फिर वैवाहिक जीवन संतोषजनक नहीं होता है !
-नितिन कुमार
Copyright © 2011. All right reserved.

No comments:

Post a Comment